Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार है, लेकिन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि इसे लेकर राजद नेता कह रहे हैं कि, नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच खींचतान और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दबाव की राजनीति का दौर भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज पर सियासी बयानबाजी शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान
विजय सिन्हा ने किया भविष्यवाणी
वहीं आपको बता दें कि राजद के ओर से लगे आरोपों पर जदयू गोल-मोल जवाब दे रही है. जदयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, ''बिहार में महागठबंधन की सरकार है और सरकार में दोनों दलों की भूमिका है.'' वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दोनों दलों के बीच खींचतान को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने भविष्यवाणी कर दी है कि, ''न तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन पाएंगे.''
आपको बता दें कि विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, ''राष्ट्रीय जनता दल के लोग खुद कृपा के पात्र हैं. नीतीश कुमार जी को बरगला करके लालू प्रसाद यादव महागठबंधन में ले गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने यह सोचा था कि नीतीश कुमार से त्यागपत्र दिलवा कर बेटे को मुख्यमंत्री बना लेंगे, लेकिन अब ना तो उनके बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे, ना ही नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है. 2024 में बिहार की जनता निर्णायक मत देगी और भाजपा की सरकार बनेगी.'' अब विजय सिन्हा के इस भड़काऊ बयान ने विपक्ष के साथ-साथ बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं
HIGHLIGHTS
- विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और तेजस्वी पर कसा तंज
- कहा- 'ना तो नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे, ना ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे'
- विजय सिन्हा के बयान पर बिहार में हलचल तेज
Source : News State Bihar Jharkhand