Advertisment

'बिन बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते', पवन सिंह को लेकर खेसारी का बड़ा बयान

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गए हैं. बता दें कि मंगलवार(23 अप्रैल) को उनका काराकाट के कई इलाकों में रोड शो भी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Khesari Lal On Pawan Singh

खेसरी लाल ऑन पवन सिंह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गए हैं. बता दें कि मंगलवार(23 अप्रैल) को उनका काराकाट के कई इलाकों में रोड शो भी है. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पटना पहुंचे, जहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पवन सिंह को दो टूक जवाब दिया कि, ''अगर वो बुलाएंगे तो हम जरूर जाएंगे, बिना बुलाए हम अपने घर भी नहीं जाते हैं.''

आपको बता दें कि पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने पर खेसारी लाल यादव ने कहा है कि, ''चुनाव मैदान में जितने भी लोग हैं, सभी लोग जीते. जीतना हारना मायने नहीं रखता. सबसे बड़ा काम है, विकास करना और मैं यही कहूंगा नेता बन जाने से अगर चीज बड़ी हो रही है तो वो मायने रखता है. मैंने अपनी उम्र में कितने नेताओं को बनते देखा लेकिन बिहार को बदलते नहीं देखा हूं.''

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

'जहां भी जरूरत होगी उनके साथ खड़े रहेंगे' - खेसारी लाल

आपको बता दें कि खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर आगे कहा कि, ''मेरी शुभकामना है अपने बड़े भाई के साथ और वह चुनाव जीत कर संसद भवन में जाकर बिहार के लिए, भोजपुरी भाषा के लिए, फिल्म के लिए, शिक्षा के लिए, लोगों को रोजगार के लिए आवाज उठाएं. अगर उनको हमारी जहां भी जरूरत होगी हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.'' 

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''नेता लोग क्या कहते हैं, उस पर बात मैं नहीं करता हूं, मेरा एक ही मानना है कि मुद्दे की बात होनी चाहिए, विकास की बात होनी चाहिए, अगर हम लोग विकास की बात नहीं करेंगे तो कौन लोग करेंगे. प्रमुख रूप से आम जनता परेशान है, हम लोग परेशान हैं, नेता लोग परेशान नहीं होते, नेता के बच्चे तो आसानी से पढ़ लेते हैं. आम लोगों के बारे में सोचना जरूरी है.'' बता दें कि आगे खेसारी लाल ने कहा कि, ''हम अपने लिए किसी नेता पर निर्भर रहते हैं, यह गलत है. हमें खुद ही आगे कुछ करना होगा और लोग कर रहे हैं.'' 

खेसारी लाल को नेता बनने की इच्छा नहीं

आपको बता दें कि मीडिया वालों के एक सवाल के जवाब में खेसारी लाल ने कहा कि, ''मुझे अभी कोई इच्छा नहीं है नेता बनने की. मैं इसके बारे में आगे सोच भी नहीं रहा हूं. मेरी सोच रही है कि मैं अपने भोजपुरी भाषा को कितना आगे तक ले जाऊंगा और लोगों तक पहुंचा सकूं. संगीत के माध्यम से, सिनेमा के माध्यम से मैं यह काम कर रहा हूं.'' वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर खेसारी लाल यादव काफी नरम नजर आए और परोक्ष रूप से उनका समर्थन करते नजर आए.

इसके साथ ही आपको बता दें कि जब मीडिया वालों ने पूछा कि, ''इस चुनाव में खेसारी लाल यादव का साथ तेजस्वी यादव को मिलेगा?'' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ''जिसकी विचारधारा अच्छी होती है, मेरे लिए कोई जाति मायने नहीं रखती है, मेरा संबंध मायने रखता है और उसके ऊपर बिहार का विकास है और उससे भी बढ़कर बिहार की मेरी जानता है. जिसने हमें बनाया है, जिसने तेजस्वी जी को बनाया है, कोई भी कलाकार हो या नेता हो, अभिनेता हो उसको जानता ही चुनती है, जनता ही बनाती है. इसलिए सबसे ऊपर जानता है और जनता के विकास की जो बात करेगा, जो जनता के लिए सोचेगा, हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं.''

HIGHLIGHTS

  • 'बिन बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते'
  • पवन सिंह को लेकर खेसारी का बड़ा बयान 
  • 'जहां भी जरूरत होगी उनके साथ खड़े रहेंगे'

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Khesari lal yadav Khesari lal yadav Video Khesari Lal Yadav big st
Advertisment
Advertisment
Advertisment