'इसे हम हरगिज मिटने...', बेटी रोहिणी के चुनाव प्रचार में पिता का हुंकार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा गरम है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी और सारण सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए छपरा पहुंचे थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Politics campaign

राजद उम्मीदवार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा गरम है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी और सारण सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, ''बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे हम हरगिज मिटने नहीं देंगे. बाबासाहेब के संविधान अगर नहीं होता, तो हमें आरक्षण नहीं मिलता और इस संविधान में जो लोकतंत्र की व्याख्या है वो नहीं होती. हम सब लोग आज के दिन संकल्प लें कि किसी भी कीमत पर बाबासाहेब के संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. खत्म करने वाले लोग को ही हम खत्म कर देंगे.''

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- कीचड़ सने कमल से नहीं होता मोबाइल चार्ज 

सारण से रोहिणी आचार्य को राजीव प्रताप रूडी का टक्कर

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य लालू यादव की सबसे पसंदीदा बेटी हैं. रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को किडनी दान की थी, जिसके बाद लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. इस लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य सारण सीट से राजद की उम्मीदवार हैं. यह सीट कभी राजद की मानी जाती थी. वहीं सारण सीट से लालू यादव भी सांसद रह चुके हैं, लेकिन राजीव प्रताप रूडी इस सीट से कई बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू यादव को हराया था. इस बार भी रोहिणी आचार्य को राजीव प्रताप रूडी से टक्कर मिल रही है.

'आगे भी चुनाव प्रचार करने निकलेंगे लालू यादव'- तेजस्वी

इसके साथ ही आपको बता दें कि चुनाव रैली को लेकर तेजस्वी यादव से पटना में जब मीडिया वालों ने पूछा कि, ''आगे भी लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे?'' इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बिहार में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में 'इंडिया' गठबंधन चल रहा है और वह बिहार के बड़े लीडर हैं, ऐसे में वह आगे भी चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे.'' 

HIGHLIGHTS

  • बेटी रोहिणी के चुनाव प्रचार में पिता का हुंकार
  • कहा- 'संविधान खत्म करने वालों को हम खत्म कर देंगे'
  • सारण से रोहिणी आचार्य को राजीव प्रताप रूडी का टक्कर

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar News RJD Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Tejashwi yadav Latest Bihar Politics News Bihar Politics RJD Rohini Acharya Rabri Devi Patna Hindi News Bihar Today News Patna News Loksaba
Advertisment
Advertisment
Advertisment