Advertisment

लालू परिवार से कौन-कौन जीतेंगे चुनाव? विजय सिन्हा ने दिया जवाब

बिहार के राजनीतिक मैदान में हलचल तेजी से बढ़ रही है, जब पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनसैलाब उमड़ रहा है. लेकिन इस तरंग में लालू प्रसाद यादव ने एक सवाल उठाया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
vijay kumar sinha election

लालू परिवार से कौन-कौन जीतेंगे चुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के राजनीतिक मैदान में हलचल तेजी से बढ़ रही है, जब पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनसैलाब उमड़ रहा है. लेकिन इस तरंग में लालू प्रसाद यादव ने एक सवाल उठाया है, जिस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ''लालू प्रसाद यादव राजनीति में हंसाने वाले लोग हैं और उनके फूहड़पन कारण बिहार आज मजाक बन गया है. बिहारी को मजाक बनाया है. पीएम नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं पूरी दुनिया गंभीरता से लेती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक-एक शब्द विश्व गंभीरता से लेता है और भारत को आज पांचवी आर्थिक शक्ति से तीसरी आर्थिक शक्ति की ओर ले जा रहे हैं.''

Advertisment

वहीं, आपको बता दें कि मीसा भारती के बीजेपी की करारी हार वाले बयान पर आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ''उनके पूरे परिवार से कोई भी एक भी सीट नहीं जीत पाएगा. लालू यादव के परिवारवाद की जिम्मेदारी इस चुनाव में समाप्त हो जाएगी.''

यह भी पढ़ें: बिहार में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 38 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला

विजय सिन्हा ने RJD सुप्रीमो को खूब सुनाया 

आपको बता दें कि लालू यादव पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, ''बिहार जो आजादी के समय नंबर वन पर था. इसे आज लालू यादव ने नंबर अंतिम पर पहुंचा दिए. लालू प्रसाद यादव के कारण बिहार बर्बाद हो गया और बिहार के नौजवानों को मजदूरी के लिए, पलायन करने पर विवश कर दिए. ऐसे व्यक्ति को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. यह बिहार के लिए एक अभिशाप है और हर बिहारी ऐसे लोगों के कारण कहीं ना कहीं शर्मशार होते हैं.''

सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव पर बोला था हमला

वहीं, आपको बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव पर हमला बोला था. आरजेडी के 'परिवर्तन पत्र' को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा था कि, ''लालू यादव और परिवर्तन यह क्या होता है? लालू जी का मतलब है भ्रष्टाचार, लालू जी से बिहार भ्रष्टाचार के लिए ज्ञान ले सकता है. लालू जी अच्छी बात नहीं बोल सकते हैं.''

HIGHLIGHTS

  • लालू परिवार से कौन-कौन जीतेंगे चुनाव?
  • विजय कुमार सिन्हा का आया जवाब
  • सम्राट चौधरी ने भी लालू पर बोला था हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics lok sabha elections 20 Bihar Today News Patna News bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Bihar Politics RJD
Advertisment
Advertisment