Bihar Rain Alert: बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 16 जुलाई तक अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: ट्रफ लाइन के एक्टिव होने के बाद पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. इसका असर विशेष रूप से कृषि पर देखने को मिलेगा क्योंकि किसान इन दिनों धान की बुआई में जुटे हुए हैं.

Bihar Rain Alert: ट्रफ लाइन के एक्टिव होने के बाद पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. इसका असर विशेष रूप से कृषि पर देखने को मिलेगा क्योंकि किसान इन दिनों धान की बुआई में जुटे हुए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Weather News

representational image

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. यहां अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं सिर्फ बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही सावन महीना भी शुरू हो चुका है, जिस वजह से धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह समय काफी अहम माना जा रहा है.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

Advertisment

मौसम विभाग ने आगामी 16 जुलाई तक बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आज बारिश होने की संभवना है. वहीं, 15 जुलाई को उत्तर-मध्य बिहार को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके तहत लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

बदलते मौसम की वजह

मौसम विभाग ने मीडिया को बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से 16 जुलाई के बाद मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट हो सकती है. ट्रफ लाइन के एक्टिव होने के बाद पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. इसका असर विशेष रूप से कृषि पर देखने को मिलेगा क्योंकि किसान इन दिनों धान की बुआई में जुटे हुए हैं.

सावधानी जरूरी

विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे वज्रपात के दौरान खुले में न रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के दौरान आम होती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है.

कृषि और पर्यावरण के लिए राहत

इस बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं खेती के लिए भी यह मौसम अनुकूल साबित हो सकता है. राज्य के किसान लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे, जिससे फसलें समय पर बोई जा सकें.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather News: बिहार में 15 जिलों में यलो अलर्ट, 16 जुलाई तक बारिश के आसार

IMD Bihar Rain Alert Bihar News Bihar Weather News state news state News in Hindi
Advertisment