30 अप्रैल को एक ई-मेल भेजकर बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. धमकी भरे मेल के बाद पुलिस व वरीय पदाधिकारी अलर्ट मोड पर आ चुके हैं. डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता की टीम आनन फानन में राजभवन पहुंची और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसा संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. वहीं, इस धमकी भरे मेल के बाद पुलिस प्रशासन ने राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बिहार राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी
पहली नजर में तो यह शरारती तत्वों के द्वारा किया गया काम लग रहा है. साइबर थान में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है और इसी आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. पटना पुलिस ने इसे लेकर दो ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. पटना पुलिस ने लिखा कि आज दिo-30.04.24 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माननीय राज्यपाल, बिहार, कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में बम होने संबंधी ई-मेल भेजा गया था.
पटना पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस आलोक में विशेष शाखा, बिहार पुलिस एवं BDDS टीम द्वारा जांच की गई, जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गयी। यह सूचना एक अफवाह प्रतीत होती है. वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में इस संबंध में @CyberPol_Patna द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजभवन परिसर के आस-पास पुलिस गश्ती एवं चेकिंग मुस्तैदी एवं दृढ़तापूर्वक की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- बिहार राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- पटना पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
- ई-मेल के जरिए दी गई बम से उड़ाने की धमकी
Source : News State Bihar Jharkhand