बिहार में 7,870 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत

बिहार में अब कोरोना की रफ्तार बेकाबू दिख रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सर्वाधिक 7,870 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान राज्य में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
corona

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार में अब कोरोना की रफ्तार बेकाबू दिख रही है. बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पिछले दिन का रिकार्ड तोड़कर प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सर्वाधिक 7,870 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान राज्य में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. शुक्रवार को राज्य में 6,253 मामले सामने आए थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 7,870 पॉजिटिव पाए गए. यह आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 7,870 नए मामलों में पटना में सबसे अधिक 1,898 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य के गया में 610, भागलपुर में 322, मुजफ्फरपुर में 541, बेगूसराय में 326, पश्चिम चंपारण में 269, सारण में 256, मुंगेर में 255, सहरसा में 247, औरंगाबाद में 215, वैशाली 167 तथा पूर्णिया में 153 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,722 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 39,497 तक पहुंच गई है. इस बीच, रिकवरी रेट में तेजी से गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,804 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए. राज्य में रिकवरी रेट 86.93 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि सरकार इसके बाद कोई बड़ा निर्णय ले सके. इस बीच, राज्यपाल फागू चौहान द्वारा शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय रखी.

इधर कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनस्वास्थ्य की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. शनिवार रात 8 बजे शुरू हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के लिए अस्पताल के बेड की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्थायी अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर के माध्यम से बेड की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

Source : News Nation Bureau

Bihar health Department Corona in Bihar Bihar COVID19 COVID cases in Bihar COVID deaths in Bihar Bihar Health Ministry CM Nitish Kumar on COVID19
Advertisment
Advertisment
Advertisment