Advertisment

Bihar: RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद का हटना तय, नए अध्यक्ष की खोज शुरू

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है. ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जाना तय माना जा रहा है.  इस बीच, राजद सूत्रों का दावा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है. राजद सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं.

author-image
IANS
New Update
Tejashwi Yadav

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है. ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जाना तय माना जा रहा है.  इस बीच, राजद सूत्रों का दावा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है. राजद सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं.

वैसे, किडनी प्रत्यारोपण को लेकर अंतिम फैसला सिंगापुर में चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही होना है. ऐसे में, बिहार प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो सकती है. जगदानंद सिंह 45 दिनों से अधिक समय से राजद प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं. राजद के कुछ लोग जहां उनके पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी नाराजगी की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं.

वैसे, सूत्रों का दावा है कि अब सिंह का प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी तय माना जा रहा है. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज भी प्रारंभ हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी दुविधा और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस बार सिंगापुर लंबे समय तक रह सकते हैं.

Source : IANS

Bihar News RJD Tejashwi yadav Jagdanand singh State President
Advertisment
Advertisment