बिहार के रोहतास जिले में एसपी बिक्रमगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष तनिक कुमार को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष तनिक कुमार को अवैध बसूली के आरोप में निलंबित किया गया है. बता दें कि 27 जून को बिक्रमगंज के धावा पुल पर ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आया था. वीडियो में यह साफ देखा जा रहा था कि बिक्रमगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष बालू लदे ट्रक के ड्राइवर से अवैध वसूली कर रहे थे.
यह भी पढें- बिहार : बंद कमरे से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जिसेक बाद यह मामला एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के पास पहुंचा. एसपी ने बिक्रमगंज के एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया था. एसडीपीओ राजकुमार सिंह के जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभारी थानाध्यक्ष तनिक कुमार को निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है कि रोहतास में बालू और गिट्टी लदे ट्रकों से पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली के बाद निलंबन की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है. चार दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना के पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने अवैध वसूली के मामले में निलंबित किया था.
Source : Mithilesh Kumar