Advertisment

छपरा कांड पर क्या बोले तेजस्वी यादव? BJP को भी लिया आड़े हाथ

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं मंगलवार (21 मई) की सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर हुई फायरिंग की घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. इस पूरे कांड पर अब सियासत शुरू हो गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tejashwi Yadav 2345

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Saran Violence News: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं मंगलवार (21 मई) की सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर हुई फायरिंग की घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. इस पूरे कांड पर अब सियासत शुरू हो गई है. बता दें कि इस घटना को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. पटना में मीडिया वालों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए बड़ा हमला बोल दिया है.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''चुनाव में हिंसा को कोई जगह होनी नहीं चाहिए. प्रशासन के लोगों से हमारी बात भी हुई है. आज सुबह जो घटना हुई है तो सुनने में यह आ रहा है कि दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. दो लोग फरार हैं. प्रशासन ने भरोसा दिया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं, उनको भी पकड़ लिया जाएगा.'' वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ''कुछ लोग हैं ऐसे जो हार की बौखलाहट से इस तरह का काम करते हैं.''

यह भी पढ़ें: Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया

छपरा में हुए रोहिणी आचार्य के विरोध पर क्या बोले?

आपको बता दें कि कल (सोमवार) को रोहिणी आचार्य छपरा के जिस बूथ पर गई थीं, वहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता या समर्थक हूटिंग कर रहे हैं. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''हम चेचर गए थे वहां भी लोग हूट कर रहे थे. इसका मतलब आप समझ सकते हैं.'' वहीं आगे एक सवाल पर कि, 'क्या बीजेपी घबरा गई है?' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि, ''जनता कर रही है इंसाफ बीजेपी साफ.''

इसके अलावा आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह छपरा में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं छपरा में पुलिस हाई अलर्ट पर है. अब स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पिछले सोमवार को पांचवें चरण के तहत वोटिंग हुई थी और अगले दिन भी ऐसी ही घटना हुई.

HIGHLIGHTS

  • छपरा कांड पर क्या बोले तेजस्वी यादव
  • छपरा में हुए रोहिणी आचार्य के विरोध पर भी दिया जवाब 
  • BJP को भी लिया आड़े हाथ

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP hindi news Patna News Tejashwi yadav Patna Breaking News BJP Leader s bihar-latest-news-in-hindi Rohini Acharya bihar latest news saran violence Saran Violence Update Patna Breaking Hindi News rajiv pratap rudy 1 died in Saran Violence Chapra incident
Advertisment
Advertisment
Advertisment