आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो चुकी है. जहां इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हो पाया है तो वहीं, जदयू नेता खुलकर अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अशोक चौधरी, श्रवण कुमार यहां तक कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी सीट बंटवारे को लेकर बोल चुके हैं. इस बीच शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आप हमसे बात ही नहीं करने आए, आप बात कीजिएगा? सीट शेयरिंग का चाहे जो भी मसला हो, कोई भी दल हो, वह पत्रकारों को तो नहीं बताता है तो हम भी क्यों बताए.
जदयू ने कांग्रेस को सुनाई दो टूक
वहीं, सीट शेयरिंग के घमासान के बीच जदयू ने एक बार फिर राजद-कांग्रेस समते अन्य गठबंधन की पार्टियों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत तो नीतीश कुमार ही दिला सकते हैं और इस बात को मत भूलिए. इसके साथ ही जदयू ने कांग्रेस को कहा कि ज्यादा सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ने का ख्वाब देखना छोड़ दें. नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू बिहार में लोकसभा चुनाव में 17 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में जदयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से 16 सीटों पर जीत दर्ज किया था. इसलिए इस बार भी जदयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
राजद नेता ने दिया था बड़ा बयान
आपको बता दें कि गुरुवार को सीट बंटवारे पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी दलों को उसके हैसियत के हिसाब से सीटें दी जा चुकी है और इसकी जल्द ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. राजद हो या जदयू, कांग्रेस या अन्य दल सभी को उनकी जमीनी हकीकत के हिसाब से सीटें दी गई है. हालांकि अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि किस दल को कितनी सीटें दी जाएगी और खासकर राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.
HIGHLIGHTS
- सीट बंटवारे पर जदयू का बड़ा बयान
- कहा- कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का छोड़ दे ख्वाब
- 17 सीटों पर जदयू लड़ना चाहती है चुनाव
Source : News State Bihar Jharkhand