शिवहर: बिहार के शिवहर की ये कहानी जितनी फिल्मी है उतनी हैरान करने वाली भी है. दरअसल, बिहार के शिवहर में एक 10 साल की बहादुर बच्ची ने अपने पिता को दूसरी शादी करने से ऐसे रोका की जिसने भी ये सुनी वो हैरान रह गया. जब बेटी का पिता पिपराही के देकुली धाम में दूसरी शादी करने जा रहा था, तभी 10 वर्षीय लड़की छोटी कुमारी थाने पहुंची और पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई. शिवहर जिला पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरी शादी करने वाले युवक को हिरासत में लेकर थाने लाइ.
बता दें की बहुत देर तक युवक को मनाने का दौर चला, लेकिन लड़की के पिता पर दूसरी शादी का भूत सवार था. इस मामले में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की और दूसरी शादी करने की इच्छा रखने वाले मनोज कुमार को समझाया गया कि क्या हुआ, फिर शादी रुक गई. लड़की पक्ष वाले खाली हाथ अपने घर लौट गए.सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए बालिका के पिता मनोज कुमार राय ने थाने में बांड का पेपर भरवाया, जिसमें उन्होंने अपने चार बच्चों के बेहतर तरीके से भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली.
ऐसे किया बच्ची ने शिकायत
शिवहर के पीपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को सीतामढ़ी के रीगा के सिंग्याही निवासी छोटी कुमारी एक व्यक्ति को लेकर पिपराही थाने आई और शिकायत करते हुए रोने लगी. उसने बताया कि उसके पिता मनोज कुमार राय मां के निधन के बाद दूसरी शादी करने जा रहे हैं. ये शादी शिवहर के देकुलीधाम में होने जा रही है, ये चार भाई-बहन हैं, ऐसे में इन सबका क्या होगा? इस बात पर तुरंत इस शादी को रुकवाया जाए. इस आग्रह पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देकुलीधाम पहुंचकर उसके पिता को थाने लाकर शादी रुकवा दी.
इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और मुखिया सहित अन्य लोग थाने पहुंचे और लड़की के पिता से बाउंड्री भरवाई और सभी बच्चों की देखभाल करने की बात कही. वहीं 10 साल की छोटी कुमारी की इस बहादुरी की इलाके में बहुत चर्चा हो रही है, सभलोग बच्ची की खूब तारीफ कर रहे हैं की अकेले ही छोटी बेटी ने अपने पिता की दूसरी शादी रुकवा दी.
Source : News State Bihar Jharkhand