बिहार के छात्र ने यह साबित कर दिया है कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बेगूसराय के सब्जी बाजार मुंगेरीगंज के रहने वाले राकेश चौधरी के बेटे ऋतुराज चौधरी ने सर्च इंजन गूगल में बग खोज निकाला है. इससे पूर्व अन्य तीन कंपनियों के वेबसाइट पर भी इन्होंने बग ढूंढने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि बिहार के इस छात्र ने गूगल की गलती को ढूंढ निकाला है और अब गूगल द्वारा उसे 31 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा.
इसे लेकर ऋतुराज चौधरी का कहना है कि Google सबसे बड़ा सर्च इंजन है, लेकिन उसकी साइट पर एक रास्ते से ब्लैक हैट हैकर्स हमला कर सकते हैं, जिसका उन्होंने पता लगाकर गूगल को रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद गूगल की ओर से उसमें सुधार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि बग यानी वेबसाइट कंपनियां आमलोग को भी अपने वेबसाइट पर खामियां ढूंढने की अनुमति देती हैं, ताकि वेबसाइट को पता चल सके कि उनके वेबसाइट में क्या खामियां हैं, जिससे उनके वेबसाइट को कोई साइबर हैकर्स नुकसान पहुंचा सकता है. ऋतुराज चौधरी ने सर्च इंजन गूगल में कमियां खोज निकाला है, जहां से कोई भी गलत हैकर्स गूगल वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकता है.
Source : News Nation Bureau