Bihar School: अगर आप या आपका बच्चा बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, अगले महीने से राज्य सरकार बच्चों को स्कूल ड्रेस और साइकिल के लिए पैसे देने जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया है. यह पैसे उन्हीं बच्चों को मिलेंगे, जिनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा यानि जिस भी बच्चे का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है. वह जल्दी से बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवा लें.
बैंक अकाउंट को करें आधार कार्ड से लिंक
बता दें कि सभी छात्र-छात्राओं को पैसे डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. जिन भी बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, वह जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बनवा लें. इसके अलावा हर अनुमंडल के कुछ स्कूलों में आधार किट भी दी गई है ताकि बच्चों का आधार कार्ड स्कूल में ही बन सके. सरकारी स्कूलों के अलावा सभी प्राइवेट स्कूलों को भी ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
75 फीसदी से कम नहीं हो हाजिरी
इसमें सभी छात्रों की जानकारी अपलोड करना होगा ताकि एक ही छात्र का नाम दो स्कूलों में ना हो. राज्य सरकार ड्रेस का पैसा उन्हीं बच्चों को देगी, जिनकी हाजिरी कम से कम 75 फीसदी होगी. पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को ड्रेस के लिए पैसे दिए जाएंगे और 9वीं से 12वीं के बच्चों को साइकिल के लिए पैसे दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?
किसे कितने मिलेंगे पैसे-
पहली से दूसरी कक्षा के बच्चों को ड्रेस के लिए 600 रुपये, तीसरी से पांचवी के छात्रों को 700 रुपये, छठी से 8वीं के बच्चों को 1000 रुपये और 9वीं से 12वीं के छात्रों को 1500 रुपये दिए जाएंगे.
जानें क्या है शर्त-
जिन बच्चों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे.
हर अनुमंडल के कुछ स्कूलों में आधार किट दी जा रही है. प्राइवेट स्कूल के छात्रों की भी जानकारी ई-संबंधन पोर्टल पर अपलोड करना होगा.