Advertisment

Manipur violence: कल मणिपुर से पटना लाए जाएंगे बिहार के छात्र, जानिए कैसे हैं हालात

मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. मणिपुर में अलग अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
manipur violence

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. मणिपुर में अलग अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे करीब 300 छात्र फसे हुए हैं. इस दौरान यात्रा का खर्च भी सरकार ही उठाएगी. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर में बिहार के जो भी छात्र हैं वे सुरक्षित हैं. सोमवार को मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इसके बाद जो भी छात्र लौटना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित लाया जाएगा.

छात्रों को विशेष विमान से लाया जाएगा पटना

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त छात्रों को बसों के माध्यम से पहले एयरपोर्ट तक लाएंगे और फिर विशेष विमान से उन्हें पटना लाएंगे. छात्रों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर सीएम संवेदनशील हैं, वो खुद लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार सरकार को नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

कैसे हैं मणिपुर के हालात

कल सुबह एक विशेष विमान इंफाल के 6 बजे उड़ान भरेगा और 7.35 बजे पटना पहुंचेगा. आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं, हिंसाग्रस्त इलाकों से अब तक लगभग 23 हजार लोगों को निकालकर सैन्य छावनियों में लाया गया है. हिंसा के बाद से ही इंफाल में कर्फ्यू लगा हुआ है. राशन, सब्जी और अन्य मूलभूत चीजें महंगी हो गई हैं. फ्लाइट की टिकटों की दाम आसमान छू रहे हैं. इंफाल से कोलकाता की टिकट जो आम तौर पर 3 से 4 हजार होती है वो 13 से 15 हजार हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर से बिहारी छात्रों को लाने की व्यवस्था शुरू
  • छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर संवेदनशील हैं सीएम
  • छात्रों को विशेष विमान से लाया जाएगा पटना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar CM Nitish Kumar Manipur violence Bihar Government Bihar Students in Manipur
Advertisment
Advertisment