बिहार सरकार अब बड़े पैमाने पर प्रदेश में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने वाली है. इसके लिए सरकार बंपर भर्तियां करने वाली है. मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी. हालांकि शिक्षा मंत्री ने ये साफ नहीं किया है कि कितने पदों को नवंबर तक भरा जाएगा. बिहार शिक्षा विभाग के उप-सचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली और अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- वेंटिलेटर तोड़कर बैंक के अंदर घुसे चोर, साथ में ले गए CCTV कैमरे की हार्ड डिस्क
शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक 26 अगस्त 2019 को विषयवार रिक्ति का नोटिफिकेशन (Bihar Teacher Recruitment Notification) प्रकाशित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी. वहीं, सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 40 हजार पदों पर भर्तियां होगी.
देखें नियोजन शेड्यूल (Bihar Teacher Recruitment)
- 27 अगस्त 26 सितम्बर तक नियोजन इकाइयों में जमा होंगे आवेदन
- 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक : मेधा सूची की तैयारी
- 14 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन
- 19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
- 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी
- 11 नवम्बर को आपत्तियों का निराकरण
- 15 नवम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
- 18 से 22 नवम्बर तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच या सत्यापन
- 25 नवम्बर को जिला परिषद व नगर निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
- 26 नवम्बर को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण
Source : News Nation Bureau