राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव भी दें इस्तीफा, कांग्रेस नेता की मांग

रविंद्र मिश्रा ने कहा, सिर्फ सांप्रदायिकता के नाम पर बीजेपी और पीएम मोदी से लड़ाई नहीं जा सकती. पीएम मोदी को हराने के लिए सभा को एक साथ आकर निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़नी होगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी की तरह  तेजस्वी यादव भी दें इस्तीफा, कांग्रेस नेता की मांग
Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे का असर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रविंद्र मिश्रा का कहना है कि राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव को भी अपने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

रविंद्र मिश्रा के मुताबिक बिहार में महाठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा था, ऐसे में हार की जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र मिश्रा ने कहा, सिर्फ सांप्रदायिकता के नाम पर बीजेपी और पीएम मोदी से लड़ाई नहीं जा सकती. पीएम मोदी को हराने के लिए सभा को एक साथ आकर निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़नी होगी.

यह भी पढ़ें: आरएसएस मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली अग्रिम जमानत

बता दें, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को इसके लिए खुला खत भी लिखा जिसमें उन्होंने अपनी हार का जिक्र करते हुए कहा था, 'अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसलिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.' इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था कि अब पार्टी को अपना नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए.

राहुल गांधी के इस कदम के लिए कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'आपने जो किया, वो करने की हिम्मत काफी कम लोगों में होती है. आपके फैसले का सम्मान करते हैं.'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिला नहीं, एक और नई गुत्थी ने पार्टी को घेरा

अब अगले अध्यक्ष के चुने जाने तक राहुल गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बने रहेंगे और पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे को स्वीकार या अस्वीकार करने पर चर्चा होगी. अगर इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया तो किसी नए अध्यक्ष को या फिर एक ग्रुप को अंतरिम तौर पर फैसले करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. इसके अलावा कांग्रेस के पास सामूहिक नेतृत्व का भी विकल्प मौजूद है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP congress rahul gandhi RJD Tejashwi yadav Rahul Gandhi resignation
Advertisment
Advertisment
Advertisment