BIhar: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा अरबों रुपये की लागत से बना पुल ढह गया. खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाले पुल के गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पुल के चार पिलर गिरकर आज अचानक गंगा में समा गए. इस पुल की लागत 1700 करोड़ रुपये थी. इसके निमार्ण को लेकर पहले सवाल खड़े हो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पुल भागलपुर में गंगा नदी पर बनने वाला सबसे बड़ा पुल है. इस पुल के गिरने का वीडियो लोग बनाते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पुल को बनाने में 1700 करोड़ की राशि खर्च होने वाली थी. बताया जा रहा है कि इस पुल का एक भाग पहले ही गिर गया था. यह सीएम नीतीश कुमार ड्रीम प्रोजेक्ट है.
पुल गिरने के बारे अभी कुछ भी पता नहीं चला है. इसका पिलर नंबर 10,11,12 का हिस्सा पूरी तरह से नदी में समां गया. ये लगभग 200 मीटर का भाग था. पुल का निर्माण कार्य एसपी सिंगला कंपनी करा रही है.
निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था
गौरतलब है कि बीते साल 27 अप्रैल को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था. तेज आंधी के बाद करीब 100 फीट का भाग जमीन पर आ गया था. इसके बाद दोबारा निर्माण कार्य आरंभ हुआ. इस बार करीब 80 फीसदी भाग पूरा हो चुका था. मगर दोबारा पुल का हिस्सा गिरने से सवाल खड़े हो गए हैं.
Source : News Nation Bureau