बिहार : ट्रक की चपेट में आने से एएसआई की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल

सभी घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बिहार : ट्रक की चपेट में आने से एएसआई की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल

बिहार ट्रक की चपेट में आने से एएसआई की मौत

Advertisment

बिहार में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सहायक अवर निरीक्षक (ASI) की मौत हो गई तथा तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. बिहारशरीफ (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने बताया, 'सरमेरा थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी गश्त करने के बाद सुबह करीब चार बजे थाना परिसर में प्रवेश कर रही थी, तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गश्ती गाड़ी में सवार एएसआई कार्तिक कुमार नीचे गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें- बिहार: अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिवकर्मी, पाबंदी लगी

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी ओमप्रकाश कुमार, अविनाश कुमार और विनय कुमार घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया. शव पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार : मोकामा शेल्टर होम से फरार हुई 7वीं लड़की भी बरामद, मुजफ्फरपुर मामले में है मुख्य गवाह

मृतक झारखंड के धनबाद जिला के बरताड़ के रहने वाले थे और उन्होंने 25 दिसंबर 2018 को नालंदा में योगदान दिया था.

Source : IANS

Bihar News bihar-latest-news-in-hindi Bihar truck accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment