बिहार : पुलिस विभाग में निकली वैकेंसी, कोरोना काल में नौकरी पाने का अच्छा मौका

विभाग ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में वन रक्षक के 484 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. बिहार पुलिस ने जिन 484 पदों पर भर्ती निकाली है उसके लिए पे-स्केल 21700-69100 रुपये प्रति माह का निर्धारित किया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Himachal Pradesh Police constable

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार पुलिस में वन रक्षक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें 484 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के लिए विज्ञापन देते हुए आवेदन मांगा है. विभाग ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में वन रक्षक के 484 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. बिहार पुलिस ने जिन 484 पदों पर भर्ती निकाली है उसके लिए पे-स्केल 21700-69100 रुपये प्रति माह का निर्धारित किया गया है. चुने गए लोगों को मैट्रिक्स लेवल 3 के अंतर्गत ही सैलरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने बाढ़ की स्थिति को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया

इन आवेदकों का आवेदन ही मान्य होगा

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त तक अपना आवेदन भर सकते हैं. उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं इस पद के लिए 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के उम्मीदवार का आवेदन ही मान्य होगा.

04 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन भरे जाने की तिथि 21 जुलाई 2020 से ही चालू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 सितंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट-csbc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

सामान्य/OBC/EWS वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें....

- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 21 जुलाई 2020

- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 04 सितंबर 2020

- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 04 सितंबर 2020

आवेदन व भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट-csbc.bih.nic.in से ली जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Forest guard
Advertisment
Advertisment
Advertisment