एक नवंबर को बिहार में गरजेंगे पीएम मोदी, कल होगी चार रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को यानी 1 नवंबर को बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में विरोधियों पर गरजेंगे. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी

एक नवंबर को बिहार में गरजेंगे पीएम मोदी, कल होगी चार रैलियां( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को यानी 1 नवंबर को बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में विरोधियों पर गरजेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी 3 नवंबर को सिर्फ दो स्थान फारबीसगंज और सहरसा में जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री 1 नवंबर की सुबह करीब9  बजे पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आएंगे. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से छपरा जाएंगे. यहां वो 10 बजे चुनावी सभा करेंगे.

इसे भी पढ़ें: म.प्र: पूर्व मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाया 50 करोड़ का ऑफर देने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  इसके बाद करीब 12.45 बजे समस्तीपुर जाएंगे और वहां जनता को संबोधित करते हुए एनडीए के लिए वोट मांगेंगे.

पीएम मोदी यहां से 1.30 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर पीएम मोदी 3 बजे बगहा के लिए रवाना होगा. यहां पर वो जनता से एनडीए को वोट करने के लिए अपील करेंगे. 

और पढ़ें: बिहार चुनाव: जेपी नड्डा का आरजेडी पर वार, तेजस्वी की पार्टी का चरित्र 'जंगल राज'

पीएम की रैली को देखते हुए तमाम जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन बेहद सतर्क है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi pm-modi-rally Bihar Vidhan Sabha Election 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment