Advertisment

बिहार में पिछले आम चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाता बढ़ा

मतदान में प्रारंभ में मतदान की रफ्तार जरूर धीमी थी, लेकिन दिन चढ़ने के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड लगने लगी थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar

बिहार उपचुनाव में कम हुआ मतदान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार उपचुनाव में शनिवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में 49 प्रतिशत तथा तारापुर में 50.05 प्रतिशत वोट डाले गए. आंकडों पर गौर करें तो पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ. दूसरी तरफ आम चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. उपचुनाव में शनिवार को हुए मतदान में प्रारंभ में मतदान की रफ्तार जरूर धीमी थी, लेकिन दिन चढ़ने के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी. फिर भी पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ.

बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकडों पर गौर करें तो वर्ष 2015 में कुशेश्वरस्थान (सु) में 51.17 प्रतिशत और तारापुर में 52.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इन दोनों क्षेत्रों में 2015 के विधानसभा आम चुनाव में कुल 51.92 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद वर्ष 2020 के विधानसभा आम चुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत तथा तारापुर में 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में इन दोनों क्षेत्रों में कुल 54.76 फीसदी मतदान हुआ था.

इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में 49 प्रतिशत तथा तारापुर में 50.05 प्रतिशत वोट डाले गए. इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब बात है कि इन दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. निर्वाचन विभाग के आंकडों पर गौर करें तो वर्ष 2015 में इन दोनों चुनाव क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 214 था, जबकि 2020 के आम चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 5 लाख 66 हजार 581 मतदाता थे. इस उपचुनाव के दौरान इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में कुल 5 लाख 84 हजार 395 मतदाता शामिल थे.

HIGHLIGHTS

  • \कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
  • कुशेश्वरस्थान में 49 प्रतिशत तथा तारापुर में 50.05 प्रतिशत वोटिंग

Source : News Nation Bureau

Bihar voters Voting Percentage उपचुनाव बिहार मतदाता Bypoll मतदान प्रतिशत
Advertisment
Advertisment
Advertisment