Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RAIN IN WINTER

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से गाड़ी चलाना तक मुश्किल हो गया है. कोहरे की वजह से जहां कई फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी है तो वहीं कई ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है. वहीं, सड़कों पर भी हादसों का सिलसिला बढ़ता नजर आ रहा है. आए दिन वाहनों में टक्कर की खबर सामने आ रही है. शीतलहर और कोहरे की वजह से 150 से ज्यादा ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई है. राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत के लोग ठंड से परेशान है. घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: CM नीतीश के विवादित और बेतुके बयान, जो रहा चर्चा का विषय

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना समेत करीब 19 रजिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अन्य जिलों में भी कोहरे का प्रभाव रहेगा. इसी के साथ तापमान में भी 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बात दें कि नए साल के साथ ही ठंड का कहर बरसेगा और 2-4 जनवरी के दौरान पटना सहित दक्षिण भागों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

इन जिलों में होगी बारिश

बिहार में कई जिलों में हवा की रफ्तार 8-10 किलोमीटर दर्ज की गई. दक्षिण बिहार के भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, लखीसराय, जहानाबाद, राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में, नालंदा, गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, जहानाबाद और दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर में बारिशा की संभावना जताई जा रही है.

2-4 जनवरी तक कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक बारिश की संभावना के साथ ही कई जगहों पर घने कोहरे भी छाए रहेंगे. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर देगी. साल की शुरुआत सर्दी के सितम के साथ शुरू होगा. 

वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी

घने कोहरे की वजह से वायु प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ गई है, जिससे एयर क्वालिटी काफी खराब हो चुकी है और प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों की सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है. रविवार को भागलपुर के मायागंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दर्ज किया गया और यह सबसे अधिक प्रदूषित रही.

HIGHLIGHTS

  • मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
  • इन जिलों में होगी बारिश
  • 2-4 जनवरी तक कड़ाके की ठंड

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar weather forecast IMD Bihar बिहार मौसम विभाग बिहार न्यूज Bihar Weather Today 1 jan 2024 weather update ihar latest news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment