Bihar Weather Update Today: बिहार में मानसून की सक्रियता का प्रभाव निरंतर बना हुआ है, जिससे राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश से लेकर पश्चिम असम तक बिहार होते हुए ट्रफ रेखा बांग्लादेश तक प्रभावी है. इन परिस्थितियों के संयुक्त प्रभाव के कारण पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9 जुलाई तक भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. लगातार हो रही वर्षा के कारण पटना समेत प्रदेश में अधिकतम तापमान अपने सामान्य स्तर के आसपास बना हुआ है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बेगूसराय में 34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किल, 90 सड़कें बंद, आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक बारिश सिवान के बड़हरिया में 94.2 मिमी दर्ज की गई. शुक्रवार को पटना और उसके आसपास के इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश हुई, जिसमें पटना में 36.0 मिमी और पूर्णिया में 48.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शनिवार को पटना समेत उसके आसपास के इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेश के 10 जिलों अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और किशनगंज जिले में अति भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वर्षा से प्रभावित इलाकों में जल जमाव
शुक्रवार को पटना में हुई वर्षा के कारण कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गांधी मैदान, कारिगल चौक, पटना जंक्शन के आसपास, बोरिंग रोड समेत अन्य जगहों पर पानी भरने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
विभिन्न जिलों में बारिश का आंकड़ा
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा का आंकड़ा निम्नलिखित है :-
- किशनगंज में 89.0 मिमी
- सिवान के बसंतपुर में 74.2 मिमी
- रोसड़ा में 63.4 मिमी
- गया के मानपुर में 62.4 मिमी
- अररिया के जोकिहाट में 57.2 मिमी
- समस्तीपुर में 53.6 मिमी
- गया के खीजरसराय में 53.2 मिमी
- भागलपुर के सबौर में 52.6 मिमी
- जमुई के सोनू में 48.8 मिमी
- बेगूसराय के बरौनी में 47.4 मिमी
- शेखपुरा में 45.0 मिमी
सामान्य से कम बारिश
हालांकि, प्रदेश में सामान्य से 20 फीसद कम बारिश हुई है. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता होने के बावजूद, अब तक सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है. इस प्रकार, बिहार में मानसून की स्थिति और उसके प्रभावों के बीच प्रदेश में बारिश के आंकड़े और मौसम विभाग की चेतावनी एक महत्वपूर्ण संकेतक हैं. आने वाले दिनों में भी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतनी होगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- बारिश के बीच काल बनकर गिर रही बिजली
- जल्द पढ़ें IMD का नया अपडेट
Source : News State Bihar Jharkhand