Bihar Weather Update Today: बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मॉनसून की दस्तक के बाद बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. बता दें कि, बिहार के औरंगाबाद में सबसे ज्यादा गर्मी रही, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल गया है, बुधवार की सुबह भारी बारिश से वहां का भी मौसम सुहावना हो गया. उमस भरी गर्मी से वहां के लोगों को अब को राहत मिली है. जिले के बारूण प्रखंड के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि, ''बुधवार को दोपहर तक जिले में फिर से बारिश होने का अनुमान है, तेज गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है, इसलिए जिलेवासी सावधान रहें. साथ ही खराब मौसम को देखते हुए खेतों में काम न करें. इसके साथ ही अपने घर पर ही रहने का अधिक प्रयास करें.'' हालांकि यह बारिश धान की रोपाई के लिए पर्याप्त नहीं है, फिर भी जिले के किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, ''फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं है, जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश के आसार हैं.''
बारिश से तापमान में आई गिरावट
आपको बता दें कि मंगलवार को भी जिले में बारिश हुई थी, वहीं बुधवार की अहले सुबह भी बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट आयी है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री था, जबकि आज जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकार्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें: Tomato Price Hike: देशभर में टमाटर का शतक, बढ़ते दाम से जनता परेशान
यह भी पढ़ें: Bihar News: बालू माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, नए तरीके को देख पुलिस वाले भी चौंक गए
HIGHLIGHTS
- औरंगाबाद में मौसम हुआ सुहाना
- उमसभरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
- वज्रपात का भी अलर्ट जारी
Source : News State Bihar Jharkhand