Bihar Weather: मौसम का रेड अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
summer

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस सीजन में यह पहली बार है जब बिहार में रेड अलर्ट जारी किया गया हो. गया, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ और रोहतास में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें जहानाबाद, अरवल, नालंदा, भोजपुर और बक्सर का नाम शामिल है.

बिहार में मानसून ठहरा

वहीं, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 19 जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. 
शेखपुरा में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में 43.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मानसून में भी देरी होने की संभावना बन रही है. माना जा रहा है कि मानसून 3-4 दिनों तक आगे बढ़ सकता है. मानसून के लेट होने की वजह बिपरजॉय भी है. इसकी वजह से कई जिलों में मानसून ठहर गया है. 18 जून से मौसम में सुधार होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट का आज होगा विस्तार, रत्नेश सदा लेंगे शपथ

बिहार में हीट वेव की मार

  • शेखपुरा- 44.2 डिग्री, पटना- 43.8 डिग्री 
  • गया- 43.1 डिग्री, भागलपुर- 41.9 डिग्री
  • पूर्वी चंपारण- 43.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर- 43.4 डिग्री
  • दरभंगा- 41.6 डिग्री, रोहतास- 42.8 डिग्री
  • मोतिहारी- 41.8 डिग्री, जमुई- 43.6 डिग्री
  • भोजपुर- 43.5 डिग्री, औरंगाबाद- 45.2 डिग्री
  • बेगूसराय- 41 डिग्री, खगड़िया- 42 डिग्री
  • बांका- 44 डिग्री, नवादा- 43 डिग्री
  • समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज

कब जारी होता है रेड अलर्ट?

  • रेड अलर्ट जारी करने के होते हैं अलग-अलग पैमाने
  • मौसम के बहुत ज्‍यादा खराब रहने पर होता है रेड अलर्ट
  • मौसम से ज्यादा नुकसान होने की आशंका पर होता है जारी
  • रेड अलर्ट मौसम की खतरनाक स्थिति का होता है संकेत
  • अलर्ट का मतलब बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गया है मौसम
  • गर्मी में हीट वेव और लू के लिए जारी होता है रेड अलर्ट

HIGHLIGHTS

  • बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी
  • कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
  • इस सीजन में पहली बार जारी किया गया रेड अलर्ट
  • गया, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ, रोहतास में अलर्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Bihar Weather Monsoon in Bihar Red weather alert
Advertisment
Advertisment
Advertisment