Bihar Weather Today: अगले 24 घंटे में राज्य के इन जगहों पर आंधी-पानी की आशंका, मिलेगी राहत

Bihar Weather Update 23 April: भीषण गर्मी के बीच बिहार वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. एक बार फिर मौसम ने करवट ली है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
BIHAR RAIN

अगले 24 घंटे में राज्य के इन जगहों पर आंधी-पानी की आशंका( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

Bihar Weather Update 23 April: भीषण गर्मी के बीच बिहार वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. 21 अप्रैल को राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और प्रदेश के किसी भी इलाके में लू नहीं चली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत पहुंची. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को लू से राहत रहेगी. इसी के साथ दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अप्रैल महीने के शुरुआत से ही राज्य में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था. वहीं राजधानी पटना समेत कई जगहों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- बिहार वालों पर महंगाई की एक और मार, सुधा कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

24 घंटे में आंधी-पानी की आशंका

वहीं, पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादल लगने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कई इलाकों में लगभग 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बिहार के मौसम का मिजाज बदलने के पीछे दो ट्रफ लाइन है. एक ट्रफ लाइन मध्य यूपी और दूसरी लाइन बांग्लादेश में सक्रिय नजर आ रही है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के कई जगहों पर आंधी-पानी की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि भीषण गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए राज्य में स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है. राजधानी पटना में स्कूलों का समय 10.45 तक कर दिया गया है.

लू से बचाव के उपाय-

1. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ जैसे जूस, लस्सी, छाछ का सेवन करें. 
2. जितना हो सके उतना पानी पिए. 
3. घर से निकलने से पहले उचित मात्रा में पानी जरूर पिए. 
4. वहीं धूप में जब भी निकले चेहरा और सर ढककर ही बाहर निकले. 
5. कोशिश करें की हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही बाहर निकले.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के मौसम का बदला मिजाज
  • अगले 24 घंटे में मिलेगी राहत
  • आंधी-पानी की जताई गई आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar News bihar Lates Bihar Weather Bihar rain news Bihar Weather 23th April Update Bhagalpur Musam News in Hindi bihar weather today IMD bihar meteorological department rain in Bihar Patna city weather bihar weather alert Hindi News temperature in Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment