Bihar weather today update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 12 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. जिसमें पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिला शामिल है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. साथ ही 19 मई तक अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. बता दें कि इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की भी खबर दी है.
यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर
20 से 22 मई के बीच बारिश की संभावना
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, बिहार के अधिकांश इलाको में 20 से 22 मई के बीच मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम ठंडा होगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मानसून बिहार में निर्धारित समय पर ही दस्तक देगा. मौसम विभाग ने इसके लिए संभावित तिथि 13 से 18 जून बताई है. बता दें कि मानसून पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा, जबकि, केरल में इस साल मानसून एक दिन पहले ही दस्तक दे रहा है. आमतौर पर केरल में सामान्य मॉनसून 1 जून तक आ जाता है, लेकिन एक दिन पहले मॉनसून आने की वजह से 31 मई को केरल में बारिश हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस संभावित तारीख पर 4 दिन कम या ज्यादा होने की भी पूर्वानुमान है.
इन जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान
साथ ही आपको बता दें कि राजधानी पटना समेत 21 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है, जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, बांका, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, जहानाबाद शामिल है. बता दें कि पछले 24 घंटे में शेखपुरा 43.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया.
वहीं आपको बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 शहरों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिले में लू पड़ने की संभावना भी जताई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि, जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें.
HIGHLIGHTS
- बिहार में लू से लोगों का हाल बेहाल
- यूपी-बिहार में भी भीषण गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड
- 20 से 22 तक हो सकती है बारिश
Source : News State Bihar Jharkhand