बिहार में मौसम विभाग ने 2 से 4 दिनों तक भीषण गर्मी सहित हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हिटवे की चपेट में बिहार के 29 जिले हैं. गर्मी ने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार में गुरुवार को सबसे अधिक 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खगड़िया जिले में दर्ज किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इसके बाद 15 जून को बिहार में मानसून दस्तक देने जा रहा है. देशभर में बेसब्री से हो रहा मानसून का इंतजार अब खत्म हो गया है. शुक्रवार को मानसून के कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंच जाने की उम्मीद है.
हीटवेव की चपेट में बिहार के 29 जिले
मानसून के बिहार में प्रवेश करने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इससे पहले गर्मी ऐसे ही जारी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहनी की अपील की है. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले. आज का दिन और गर्म रहने की संभावना है. पटना, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, शेखपुरा, खगड़िया, कटिहार, दरभंगा, जमुई, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, बांका, नवादा, नालंदा, सीवान, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और सहरसा में हीट वेव का अलर्ट है.
बिहार में भीषण गर्मी का अलर्ट
जिला पारा सामान्य से अधिक
खगड़िया 44.5 डिग्री 8.7 डिग्री
पटना 44 डिग्री 8.0 डिग्री
पूर्णिया 43.2 डिग्री 8.5 डिग्री
भागलपुर 43.6 डिग्री 6.6 डिग्री
शेखपुरा 43.8 डिग्री 7.4 डिग्री
वैशाली 43 डिग्री 6.6 डिग्री
नालंदा 43.1 डिग्री 6.6 डिग्री
भोजपुर 43.7 डिग्री 6.8 डिग्री
औरंगाबाद 43.2 डिग्री 5.4 डिग्री
फारबिसगंज 43.2 डिग्री 9.8 डिग्री
HIGHLIGHTS
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- अगले 4 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी
- हीटवेव की चपेट में बिहार के 29 जिले
- गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड
Source : News State Bihar Jharkhand