Bihar Weather Update Today: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद कुछ दिनों तक मौसम में आए बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन कल से बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. अब फिर बिहार के लोगों को भीषड़ गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. बता दें कि, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बिहार के 10 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिसके कारण राज्य के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, वे बिना कारण घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्व-मध्य हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति भी बनी हुई है. साथ ही एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार तक फैली है, जिसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बिहार में फिर गर्मी का कहर, राजधानी का पारा 41 के पार; 23 जिलों में लू का अलर्ट
खगड़िया में सबसे ज्यादा गर्म
वहीं, खगड़िया जिला में गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मोतिहारी और कटिहार में हीट वेव की स्थिति बनी रही. राज्य के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. वहीं, शेखपुरा का 41.2 डिग्री सेल्सियस, पटना और बांका का 40.9 डिग्री सेल्सियस, गया और नवादा का 40.8 डिग्री सेल्सियस, जमुई का 40.7 डिग्री सेल्सियस,औरंगाबाद और नवादा का 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
तीन और चार जून से लू का अलर्ट
इसके साथ ही आपको बता दें कि 7-8 जून को पुरवा के फैलने से तापमान में आंशिक गिरावट आने की संभावना है. तीन और चार जून को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 5 जून को बांका, नवादा, सहरसा, शेखपुरा, सुपौल, सीतामड़ी, मधुबनी और पश्चिमी चंपारण में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने की चेतावनी भी दी है, क्योंकि अगले पांच दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार में फिर सताएगी गर्मी
- 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
- IMD का बड़ा अपडेट
Source : News State Bihar Jharkhand