Advertisment

Bihar Weather Update: मानसून ने फेरा लोगों की उम्मीदों पर पानी, जाने बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बिहार में मानसून को लेकर नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में मानसून कमजोर हो रहा है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
Delhi rain

मानसून ने फेरा लोगों की उम्मीदों पर पानी( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मौसम विभाग ने बिहार में मानसून को लेकर नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में मानसून कमजोर हो रहा है. ऐसे में बारिश की समस्या बढ़ सकती है. जिसका सबसे जयदा प्रभाव किसानों पर पड़ेगा. बिहार में मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद बारिश ने लोगों को निराश किया है. राज्य में अब तक औसत से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ रहा है. ऐसे में बारिश की समस्या बढ़ सकती है, जिसका सबसे जयदा प्रभाव किसानों पर पड़ेगा.

बिहार में बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, उनके खेतों में फसल खराब हो रही है जिससे राज्य में सूखे जैसे हालत पैदा हो गए हैं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी अच्छी बारिश की उम्मीद काम है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राज्य में अब धीरे-धीरे उमस भरी गर्मी भी बढ़ रही है. मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई थी.

बिहार में 1 अगस्त तक मौसम विभाग ने अपडेट जारी कर कहा है कि अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है लेकिन ये बारिश औसत से कम होगी. कुछ इलाकों में हलकी फुलकी बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. बीते गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में थोड़ी बारिश देखी गई है. साथ ही शुक्रवार के सुबह कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं.

आपको बता दें कि बिहार में 24 घंटे में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में मौसम विभाग और सरकार लोगों से अपील कर रही है की लोग सावधानी बरतें.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Weather Forecast Weather Update Bihar Climate News
Advertisment
Advertisment
Advertisment