Bihar Weather Update: तेजी से बढ़ रही है गर्मी, मार्च के महीने में बिहारवासी हो जाएं सावधान

बिहार के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बेमौसम गर्मी आ गई है. वहीं राजधानी पटना सहित बिहार के मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
weather update today bihar

बिहार में दिख रहा गर्मी का असर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बेमौसम गर्मी आ गई है. वहीं राजधानी पटना सहित बिहार के मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. अब लोग स्वेटर को भूलकर सिर्फ शर्ट और टी-शर्ट में ही बाहर निकलने लगे हैं. हालांकि हवा में फागुन आने का एहसास भी है. महीनों से बंद पड़े पंखे अब घरों में लोग चलाने लगे हैं. साथ ही कंबल की जगह अब लोग चादर ओढ़ने लगे हैं. बिहार के सर्द हवाओं के बहाव में कमी के साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि मंगलवार यानी आज बिहार की राजधानी पटना में दिन भर मौसम साफ रहेगा.दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: पारा चढ़ने के साथ बिहार में दिख रहा गर्मी का असर, मार्च में जबरदस्त लू की आशंका

बिहार के इन जिलों का तापमान
आपको बता दें कि बिहार में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. सुपौल में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, छपरा में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार के दूसरे शहरों के अधिकतम तापमान में गया का 30.3 डिग्री रिकॉर्ड, भागलपुर, 29.6 डिग्री रिकॉर्ड, साथ ही मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गया में सबसे कम तापमान
आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं राजधानी पटना सहित गया और दूसरे शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. सोमवार यानि कल राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरे इलाकों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो, ''गया का 14.4 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 16.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 18.0 डिग्री सेल्सियस, और पश्चिम चंपारण वाल्मीकि नगर का 15.8 डिग्री सेल्सियस और छपरा का 16.8 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 17.7 डिग्री सेल्सियस, अररिया का 18.0 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर के सबौर का 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों कि बात करें तो उनके मुताबिक अब इन जिलों के न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है.

जलवायु परिवर्तन से बिहार के मौसम पर खतरा
साथ ही आपको बता दें किबिहार सहित 09 भारतीय राज्य गंभीर जलवायु खतरों वाले दुनिया के शीर्ष 50 क्षेत्रों में शामिल हैं. अगर भारत की ही बात करें तो इस लिस्ट में बिहार सबसे ऊपर है. जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में बाढ़ और प्रचंड लू का खतरा मंडरा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में तेजी से बढ़ रही है गर्मी
  • जानिए आज कैसा रहेगा आपके जिलें का मौसम
  • अभी से ये हाल तो क्या होगा मई-जून का हाल ?

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Bihar Weather Update Today patna weather today Patna Weather News Weather News Weather Forecast heatwave news 21 February Weather Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment