बिहार के बगहा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में नाव हादसा हो गया. इसके साथ ही बगहा के राम धाम मंदिर घाट के पास गंडक नदी में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक प्रतिबंधित छोटी नाव बीच नदी में पलट गयी. हालांकि इस घटना में सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बता दें कि इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, ''ग्रामीण सुबह-सुबह दूध लाने और खेती करने के लिए छोटी प्रतिबंधित नाव से दियारा जा रहे थे, तभी बीच धारा में नाव पलट गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार, ''ग्रामीण गंडक नदी के किनारे स्थित दियारा इलाके में खेती करने और वहां से दूध लाने जा रहे थे, तभी नाव पलट गई.''
इसके साथ ही गंडक नदी में नाव पलटते ही लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि राजू अंसारी नाम के युवक ने सभी दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसके बाद उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ''शंभू चौधरी की नाव पारस नगर के बगीचा टोला से दियारा जा रही थी, इसी बीच नाव बीच नदी में पलट गयी.'' बता दें कि इस मौसम में गंडक नदी उफान पर है. इसके साथ ही नदी के पानी में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने नदी में वैन के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद प्रतिबंधित नाव का परिचालन जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
HIGHLIGHTS
- बगहा में टला बड़ा हादसा
- गंडक नदी में पलटी नाव
- लोगों ने ऐसे बचाई जान
Source : News State Bihar Jharkhand