Advertisment

Bihar Weather Update: बिहार में फिर बदला मौसम, बारिश ने तोड़ा 73 साल का रिकॉर्ड, गर्मी को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Weather Update Today: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी बिच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल के महीने में लू कभी भी दस्तक दे सकती है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Weather Update Today 2aprl

बिहार मौसम पूर्वानुमान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Weather Update Today: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी बिच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल के महीने में लू कभी भी दस्तक दे सकती है. इस माह में लू का प्रकोप सामान्य से अधिक समय तक रह सकता है और मौसम विज्ञानियों द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है, हालांकि मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पारा कई बार सामान्य से नीचे रहा. मार्च में हुई प्री-मानसून बारिश भी सामान्य से 170 फीसदी ज्यादा रही. आईएमडी की जानकारी के अनुसार, मार्च 2023 में तीन पश्चिमी विक्षोभ आए, पिछले साल मार्च 2022 में एक बार, मार्च 2021 में चार बार, मार्च 2020 में दो बार और मार्च 2019 में तीन बार रही थी. वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: पहले महिला के पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, फिर बाल काट डाले... रोंगटे खड़े कर देगी ये घटना

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

आपको बता दें कि, मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया.शनिवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. ऐसे में मौसम के चल रहे चक्र को लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं, जहां दिन में लोग धूप में पसीना बहा रहे हैं, वहीं रात में ठंड का अहसास हो रहा है. दूसरी ओर लगातार बदलते मौसम के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना से किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. फिलहाल किसान गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखने में लगे हैं, साथ ही मौसम के इस मिजाज से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में बीमार पड़ रहे हैं.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Bihar Weather News Bihar Weather Update Today News in Hindi Bihar Weather IMD Bihar Breaking bihar weather forecast Bihar Weather Today Bihar weather alert Meteorological Department
Advertisment
Advertisment