Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हीट वेव की चपेट में आए ये जिले; स्कूलों के लिए आदेश जारी

राजधानी पटना में दिन पर दिन भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
weather summer

बिहार मौसम आज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में दिन पर दिन भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है. राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भागों, उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य भागों में लू का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान पछुआ की रफ्तार 10-20 किमी प्रति घंटा और झोंकों के साथ 30 किमी प्रति घंटा रहेगी. साथ ही दो-तीन दिन आने के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिसमें पटना, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, सबौर, डेहरी, जमुई, भोजपुर, वैशाली, बांका, कटिहार, नवादा, हरनौत, अररिया व सहरसा के अगवानपुर, सुपौल, फारबिसगंज, मोतिहारी और शेखपुरा में बुधवार को दिनभर लू चलने की आशंका जताई जा रही है.

साथ ही आपको बता दें कि मंगलवार को पटना समेत 23 शहरों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, दोपहर में आम दिनों की तुलना में सड़कों पर भीड़ कम रही. इसके साथ ही तेज लू के कारण लोग पेड़ की छांव और घरों में छिपे रहें. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, पटना समेत प्रदेश के 13 शहर लू की चपेट में है. अप्रैल के महीने का सबसे गर्म दिन पटना में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, पारा 42 के पार; राजधानी के 25 शहरों में हीट वेव का अलर्ट

गर्मी से स्कूलों का समय बदला

आपको बता दें कि बुधवार से राजधानी सहित पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह से लेकर 10:45 बजे तक चलेगी. मंगलवार को तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए आदेश जारी किया है.इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और प्री-स्कूल भी सुबह 10.45 बजे तक खुले रहेंगे. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

राज्य की गर्मी की बात करें तो बिहार के मुजफ्फरपुर में 18 अप्रैल 13 साल में सबसे गर्म रहा. 2012 में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, पटना में इस बार अप्रैल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान मंगलवार को सामान्य से छह डिग्री ऊपर 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 26 अप्रैल 1980 को पटना का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार में भीषड़ गर्मी का कहर जारी
  • हीट वेव की चपेट आये इन जिलें 
  • स्कूलों के लिए आदेश जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Today Bihar Weather Patna weather Breaking bihar weather forecast patna city weather forecast bihar weather news Bihar News heat record in Patna Summer Update Today Bhagalpur Musam News in Hindi bihar weather today IMD bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment