Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में दिन पर दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है, रविवार को पटना का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शरीर को झुलसाती गर्म हवा से राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.घर से बाहर निकलते ही इतनी गर्मी है कि मेरा गला सूख जा रहा है. लोग प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश करते नजर आए. शहर में निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूर पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे. यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल रहा, नेहरू मार्ग, जेपी गंगा पथ समेत फ्लाईओवर पर वाहनों की संख्या कम रही. राजधानी सहित प्रदेश में रविवार को भी गर्मी और सतही पश्चिमी हवा का बहाव जारी रहा. पटना समेत प्रदेश के औरंगाबाद, सुपौल में लू (हीट वेव) का असर देखा गया.
गर्मी से बाहर पर जाने वाले लोग परेशान
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक,प्रदेश में तेज पश्चिमी हवा चलने और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और आद्रता में कमी आने से लू जैसे हालात बन गए हैं. मौसम के इन प्रभावों को देखते हुए अगले चार दिनों तक प्रदेश में लू के प्रभाव के साथ ही तापमान में सामान्य से एक से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि राज्य के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते गर्मी का असर लोगों को परेशान कर सकता है, खासकर इसका असर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में देखने को ज्यादा मिल रहा है. बता दें कि अगले 24 घंटों में पटना समेत राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार , बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में लू का असर जारी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: गर्मी ने गया में 33 तो पटना में 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अभी और चढ़ेगा पारा; हीट-वेव का अलर्ट जारी
पानी का बोतल लेकर पढ़ने जाते स्कूली बच्चे
बिहार में भीषण गर्मी के प्रभावों को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान 16 जिलों में अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में भीषड़ गर्मी का कहर जारी
- तापमान 42 के पार, अभी और चढ़ने वाला है पारा
- राजधानी के 25 शहरों में हीट वेव का अलर्ट
Source : News State Bihar Jharkhand