Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बाद बीते 48 घंटों से मौसम बदलता नजर आ रहा है. पटना समेत 23 जिलों के अधिकतम तापमान बढ़ा है. जैसे- पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, फारबिसगंज, शेखपुरा और कटिहार जिले में हीटवेव (लू) का प्रभाव बना रहा है. राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्म हवा चलने से लोग परेशान रहे. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक, एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी मध्यप्रदेश के आसपास बने होने के साथ एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार तक फैली हुई है. इनके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न जिलों में चार जून तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. यह 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मई में पटना का सबसे गर्म दिन बुधवार रहा.
इसके साथ ही मौसम विज्ञान के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में 27 मई को पटना का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री, 2021 में 17 मई को 40.2 डिग्री और 2022 में 19 मई को पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. राज्य के वाल्मीकि नगर का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान था. साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान भभुआ के मोहनिया में 5.2 मिमी, भभुआ के रामपुर में 2.2 मिमी, भभुआ में 1.2 मिमी और बक्सर के नवानगर में 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: Bomb Attack : बीजेपी नेता के घर पर बम से हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
प्रमुख जिलों के तापमान
आपको बता दें कि, पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री, गया में 0.1 डिग्री, भोजपुर में 0.3 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 1.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही नवादा में 0.9 डिग्री, बांका में 1.2 डिग्री, सबौर में 1.5 डिग्री, पूर्णिया में 1.9 डिग्री, दरभंगा में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.
इन जिलों में हाई अलर्ट
साथ ही आपको बता दें कि, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, नालंदा, खगड़िया और भागलपुर में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही 2 जून को पटना समेत प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपाैल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, खगड़िया और भागलपुर में लू का प्रभाव ज्यादा रहेगा.
HIGHLIGHTS
- बिहार में फिर गर्मी का कहर
- राजधानी का पारा 41 के पार
- 23 जिलों में लू का अलर्ट
Source : News State Bihar Jharkhand