Bihar Weather Update Today: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन बिहार में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. वैशाख के आते ही धूप के तेवर तीखे हो गए हैं, मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में हल्के बादल छाने की संभावना जरूर जताई जा रही है, लेकिन इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होगी. बता दें कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा अप्रैल तक जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि, ''उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छा सकते हैं.'' साथ ही वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. ए. सतार ने कहा कि, ''पूर्वानुमान अवधि के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.''
आपको बता दें कि बिहार के मौसम में दिन का तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है और न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Suicide: आरोपी सिंगर समर सिंह को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए कहां से हुई गिरफ्तारी
साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि, ''पूर्वानुमान अवधि के दौरान सतही हवा की गति थोड़ी ज्यादा रहने की संभावना है और साथ-साथ पछुआ हवा भी चलेगी. तेज हवा के कारण आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए खाना बनाते समय ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.''
साथ ही भोजपुर के मौसम की बात करें तो बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी गर्मी के बढ़ते मौसम का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और शाम पांच बजे भी 35 डिग्री सेल्सियस के साथ आरा के लोग झुलस रहे थे. सप्ताह भर से लगातार बढ़ रहे तापमान का असर गुरुवार सुबह से शुरू हो गया, जिसके बाद अभी से ही गर्मी से वहां के लोग परेशान हो गए. बता दें कि दोपहर में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया.
HIGHLIGHTS
- आसमान साफ होते ही तपने लगा बिहार
- बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान
- भोजपुर में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ा
Source : News State Bihar Jharkhand