Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना समेत प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. पटना में रविवार को जबरदस्त पछुआ हवा का प्रभाव रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत बिहार के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दोपहर में चिलचिलाती धूप के बीच पश्चिमी हवा लू में तब्दील होने को तैयार है. विभिन्न शहरों के अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया, यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान खगड़िया में 39.5 डिग्री, नालंदा में 38.3 डिग्री, गया में 37.8 डिग्री, शेखपुरा में 39 डिग्री, जमुई में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
15 अप्रैल से गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप
आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया है. इस दौरान गर्म हवा लोगों पर कहर बरपा सकती है, दरअसल इस साल बिहार में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रचलित पश्चिमी हवा ने पहले ही राज्य में गर्मी की लहर की स्थिति पैदा कर दी है। अप्रैल में अधिकतम तापमान का असर दक्षिण पश्चिम जिलों बक्सर, भागलपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के आसपास के हिस्सों में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कैसे पढ़ेंगी और बढ़ेंगी बेटियां? NTT में एडमिशन की जिद बना विवाहिता की हत्या का कारण
दोपहर में बरते सावधानी
साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आज, राज्य में कुछ स्थानों पर सतही हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटे और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी हवा के चलते दिन का तापमान अधिक रहने की संभावना जताई है, ऐसे में लोगों को दोपहर में बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
गर्मी को लेकर डॉक्टर की राय
साथ ही आपको बताते चलें कि बढ़ने गर्मी से लू लगने और कई तरह की बीमारियों के बढ़ने की आशंका रहती है. इसे देखते हुए डॉक्टर ने सलाह दी है कि पछुआ हवा चलने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में लोगों को शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही लोग जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे को अच्छी तरह से ढक कर निकलें, इस मौसम में खाने-पीने में लापरवाही न करें, ऐसा करने पर उन्हें डिहाइड्रेशन, खांसी, जुकाम और बुखार हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- बिहार के इन हिस्सों में शहरों में गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप
- दो दिनों में 40 के करीब होगा पारा
- मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर दी चेतावनी
Source : News State Bihar Jharkhand