Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना समेत प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. पटना में रविवार को जबरदस्त पछुआ हवा का प्रभाव रहा. बता दें कि अप्रैल का महीना अभी आधा भी नहीं बीता है और गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, बढ़ते तापमान के साथ-साथ गर्म पछुआ हवा से लोग झुलसने लगे हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी हवा की रफ्तार अब और तेज होने वाली है. अगले चार दिनों तक राज्य के कुछ स्थानों पर सतही हवा का प्रवाह 10-20 किमी प्रति घंटा और 30 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन जिलों में गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप, दो दिनों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
साथ ही आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान का असर बक्सर, भागलपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल सहित दक्षिण पश्चिम जिलों के आसपास के इलाकों में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, गांगेय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, इसके प्रभाव से अगले चार दिनों तक राज्य में तेज पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आपको बता दें कि सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बताते चलें कि पिछले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 22 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई, जबकि वाल्मीकि नगर, जीरादेई, वैशाली, बेगूसराय और बांका के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई.
HIGHLIGHTS
- बिहार के इन हिस्सों में गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप
- दो दिनों में 40 के करीब होगा पारा
- तापमान में तीन से चार डिग्री वृद्धि के आसार
Source : News State Bihar Jharkhand