Bihar Weather Update Today: बिहार में लगातार हो रहे मौसम के बदलाव से अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि, समस्तीपुर जिले में गर्मी ने पिछले 23 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है, जिसमें गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म रिकॉर्ड किया गया. साथ ही अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, 24 घंटे के दौरान तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. साल 1999 के बाद इतनी गर्मी नहीं पड़ी थी. यह स्थिति 18 जून तक रहने की संभावना है. यह स्थिति मानसून की गतिविधि नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई है. मौसम को लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि, मानसून के असक्रिय रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. यह स्थिति 18 जून तक बनी रह सकती है.
आपको बता दें कि बिहार में लू का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. साथ ही तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, जिससे लू चलने की संभावना है. मौसम विज्ञानी ने दिन में 12 से 3 बजे तक बहुत जरूरी होने पर ही धूप में निकलने या घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक 42.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत जबकि दोपहर में आर्द्रता 25 प्रतिशत रही. इस दौरान 13.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पश्चिमी हवा चली.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में गर्मी ने तोड़ा 23 सालों का रिकार्ड
- अभी नहीं मिलेगी राहत
- लू से लोगों को हो रही परेशानी
Source : News State Bihar Jharkhand