बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, आज सुबह फिर बिहार के मौसम ने करवट ली है. बता दें कि राजधानी पटना में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई, राज्य के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है.इसको लेकर बिहार मौसम विभाग ने पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत बिहार के 26 जिलों में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आरा और बक्सर में भी बारिश हो रही है, बाकी 12 जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही राज्य में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 अप्रैल तक का अलर्ट जारी किया है.
साथ ही आपको बता दें कि मौसम में अचानक आए इस बदलाव से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में अगले दो-तीन दिन तापमान में कमी आएगी, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सबसे गर्म शेखपुरा रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: पटना आते ही तेजस्वी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा - समय आने पड़ देंगे जवाब
बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय लखीसराय, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर समेत बिहार के 26 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आपको बताते चलें कि बिहार में बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और टर्फ लाइन का असर है. बिहार की हवाओं में आद्रता अधिक है, जिससे प्रदेश के सभी भागों में 80 से 95 प्रतिशत आद्रता का प्रभाव है, जिससे प्रदेश में वर्षा का सिस्टम सक्रिय होता जा रहा है.
राजधानी पटना में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने किसानों के लिए किया अलर्ट जारी
बिहार में मौसम विभाग की तरफ से यह संदेश जारी किया गया है कि, ''अभी रबी फसल की कटाई का समय है और फसल पक चुकी हैं तो जल्द उसकी कटाई कर लें. अपने कटे हुए फसल को पानी नमी से बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर स्टोर करने की व्यवस्था करें. अनाज खुले में हो तो उसे त्रिपाल आदि से ढकने की व्यवस्था कर सकते हैं. यदि खराब मौसम के दौरान खेतों में काम कर रहे हों, उस दौरान बिजली या गरज के साथ, किसानों को पक्के घरों में आश्रय लेना चाहिए, किसी भी परिस्थिति में पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम साफ होने की प्रतीक्षा करें.''
HIGHLIGHTS
- बिहार के मौसम ने फिर ली करवट
- बिहार के 26 जिलों में ओले गिरने की भी संभावना
- मौसम विभाग कि तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी
Source : News State Bihar Jharkhand