Bihar Weather Update Today: बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज से 24 जून तक बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस वजह से बिहार के अधिकांश हिस्से में मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) पटना के मुताबिक, शुक्रवार (23 जून) को पटना समेत 33 जिलों में मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं सारण, सीवान, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश, वज्रपात, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में मानसून निश्चित गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, अभी भी लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. मानसून के देर से आने के कारण कई जिले अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से मानसून की स्थिति पर नजर रखने की अपील की है. साथ ही बारिश के बीच आंधी-तूफान को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. लोगों से आंधी-पानी के दौरान पेड़ों के नीचे रहने की अपील की गयी है.
यह भी पढ़ें: पटना: तेजस्वी यादव का तंज, PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं ये नेता ...
इन जिलों में होगी भारी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के अनुसार, आज यानी 23 जून को कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें पश्चिम चंपारण, सारण, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, नालंदा में भी अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है, इसके अलावा राजधानी पटना, गया, भागलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है.
औरंगाबाद सबसे ज्यादा गर्मी
इसके साथ ही बता दें कि, औरंगाबाद सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पटना में भी तापमान करीब 1.2 डिग्री ऊपर गया. यहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं भोजपुर में 40.9, नालंदा में 39.3, भागलपुर में 38.6, दरभंगा में 36.4, सुपौल में 34.8, कटिहार में 35.5 डिग्री सेल्सियस डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा गया में 40.4, जमुई में 38.3, बांका में 37.9, बेगुसराय में 33.8, खगड़िया में 38.6, मुजफ्फरपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में आज हो सकती है भारी बारिश
- अभी भी औरंगाबाद सबसे ज्यादा गर्मी
- इन जिलों में अलर्ट जारी
Source : News State Bihar Jharkhand