Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और अब फिर गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही पुरवा हवा चलने से राहत मिलने वाली है. इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया के लोगों को आंधी के साथ-साथ अब बारिश देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में 18 से 21 मई के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने आम लोगों के साथ किसानों को भी विशेष रूप से एहतियात बरतने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि, मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने कहा कि, पूर्णिया में अगले पांच दिनों तक मौसम के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. मौसम में अधिकतम नमी 85℅ और न्यूनतम नमी 20% रहने की संभावना है. पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी दयानिधि चौबे मौसम की जानकारी देते हुए कहते हैं कि मौसम विभाग के मॉडल के विश्लेषण के अनुसार उत्तर बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से औसतन 1.5 किलोमीटर ऊपर टर्फ फैला हुआ है, जिसका असर पूर्णिया में भी 18 मई से 21 मई के बीच देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्णिया में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: आम, लीची और केला के किसानों की आंधी ने तोड़ी कमर, कर्ज में डूबे किसान
किसानों के लिए विशेष सलाह
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बदलते मौसम में किसान भाइयों को विशेष सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करें और उनका भंडारण सुनिश्चित करें. यदि आप खराब मौसम में अपने खुले मैदान में नहीं रहते हैं और यदि आप खेतों में काम कर रहे हैं और उस दौरान बिजली या गड़गड़ाहट सुनाई देती है, तो तुरंत किसान भाइयों को खेत से बाहर निकलकर पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोग पेड़ के नीचे छिप जाते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें.
HIGHLIGHTS
- पूर्णिया में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी
- किसानों के लिए विशेष सलाह
- इस मौसम में ऐसे रखे खुद का ख्याल
Source : News State Bihar Jharkhand