Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी और पछुआ हवा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लू लगने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मंगलवार (30 अप्रैल) को बिहार मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि भीषण गर्मी के चलते कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. पिछले 24 घंटे में शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान पूसा का 20.02 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: अजय निषाद ने किया 'इंडिया गठबंधन' की जीत का दावा, BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
15 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, ''बिहार के 15 जिलों में लू काफी प्रचंड होगी, इसलिए इन जिलों के लोगों से दिन में ज्यादा बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. वहीं इन जिलों में भागलपुर, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया, गोपालगंज, नवादा, बांका में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दरभंगा, शिवहर, सीवान, सुपौल, लखीसराय और भोजपुर समेत 15 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं औरंगाबाद और वाल्मिकीनगर में ब्लू अलर्ट जारी किया गया है.
शेखपुरा का तापमान 44 डिग्री के पार
वहीं आपको बता दें कि शेखपुरा के अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लू का सबसे ज्यादा असर भी शेखपुरा में ही होगा, शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही गर्मी और लू के कारण यहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है और लोग कम ही बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने पशुपालकों और किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके बाद थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
3 मई के बाद बदल सकता है मौसम
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 3 मई तक लगातार गर्मी रहेगी. 3 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है. वहीं आईएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 4, 5 और 6 मई को बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों में बारिश की संभावना है. यानी राज्य के भागलपुर, बांका, किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और जमुई में बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान भी कुछ जगहों पर गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार में गर्मी का रेड अलर्ट जारी
- बिहार के कई जिलों में लू की चेतावनी
- 3 मई के बाद बदल सकता है मौसम
Source : News State Bihar Jharkhand