Bihar Weather Update Today: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद कुछ दिनों तक मौसम में आए बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन पिछले 2 दिनों से बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में लू का प्रकोप जारी है. पश्चिमी हवा और लू के थपेड़ों के कारण लोग दिन चढ़ने के साथ ही घरों में दुबकने लगे हैं. जिले में अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, तापमान अभी और बढ़ने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. इसके साथ ही डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि, अभी लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है, क्योंकि बारिश की संभावना कम है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में अभी और सताएगी गर्मी, 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि, मानसून के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 15 जून तक मानसून के बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. मानसून में देरी हुई तो गर्मी बढ़ेगी. दोपहर में 12-15 किमी की रफ्तार से चल रही गर्म पश्चिमी हवा से लू का प्रकोप जारी है. ऐसे में लू लगने से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. पिछले 24 घंटों के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान 8.2 किमी की रफ्तार से गर्म पश्चिमी हवा चली. साथ ही दोपहर 2 बजे सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि सुबह 7 बजे 27 प्रतिशत दर्ज की गई.
गर्मी से लोग पड़ रहे हैं बीमार
आपको बता दें कि, बिहार में हीट वेव के कारण लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी के साथ-साथ डायरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं. खासकर बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. बता दें कि, लू के चलते शनिवार को सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में डायरिया की शिकायत पर 15 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जबकि तीन लोग सड़क पर चलते समय बेहोश हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार
- अभी और सताएगी गर्मी
- 15 जून तक मानसून के आने की संभावना
Source : News State Bihar Jharkhand