बिहार में हर दिन तापमान में हो रहा बदलाव, भीषण गर्मी से आम जनजीवन बेहाल; जानें

बिहार में भीषण गर्मी से मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप से जनजीवन बेहाल है, रविवार को भी तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना नहीं है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Weather Update Today

भीषण गर्मी से आम जनजीवन बेहाल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी से मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप से जनजीवन बेहाल है, रविवार को भी तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगले तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश के मधुबनी, अररिया और कटिहार में शनिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि दक्षिण बिहार में तापमान में लगातार दो से ढाई डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. पटना में गुरुवार को 37 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को बढ़कर 41.8 डिग्री हो गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि, ''फिलहाल यह प्री-मानसून चरण है. ऐसे में मौसम में उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया है. वर्तमान में बिहार के पश्चिमी भाग से तेलंगाना की ओर एक ट्रफ गुजर रही है, जिससे अगले तीन दिनों में गर्मी में मामूली कमी आने की संभावना है.''

यह भी पढ़ें: बिहार के लोगों को आज मिलेगी गर्मी से राहत, 20 से 22 मई के बीच हो सकती है बारिश

आम और सब्जी के लिए वरदान है बारिश 

आपको बता दें कि, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में रुक-रुक कर हुई बारिश से फल और सब्जियों की फसलों को काफी फायदा हुआ है. कृषि प्रौद्योगिकी और प्रबंधन एजेंसी के उप परियोजना निदेशक बृजेंद्र मणि का कहना है कि मौजूदा बारिश से आम की फसल को काफी फायदा होगा, इसके अलावा सब्जी की फसलों को भी लाभ हाेने की संभावना है. हालांकि, बारिश से लीची को नुकसान हो सकता है. बारिश के बाद पेड़ों पर लगभग पकी हुई लीची पर कीड़ों का हमला हो सकता है. सब्जी की फसल किसानों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से फसल के सूखने का खतरा है.

HIGHLIGHTS

  • हर दिन बदल रहा बिहार का तापमान
  • भीषण गर्मी से आम जनजीवन बेहाल
  • तीन दिनों के बाद बदलेगा मौसम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Weather News Bihar Weather Update Today Bihar Weather bihar weather bihar weather news Rain Bihar News Bihar Breaking News heat record in Patna Summer Update Today summer Bihar bihar weather news Bihar News Breaking bihar weather forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment