Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में बीते दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा था. कुछ दिनों से पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है, लेकिन अब राजधानी सहित प्रदेश का मौसम दो दिनों से सुहावना बना हुआ है. इसके साथ ही गुरुवार तक राज्य में बारिश की गतिविधियों की संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज-चमक और आंधी-तूफान आने के भी आसार हैं. बादल छाए रहने और तेज हवा चलने से धूप की तपिश कम होने से मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के प्रवाह और मध्य प्रदेश और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना है. साथ ही इनके प्रभाव से गुरुवार तक मौसम सामान्य रहेगा. बता दें कि, अगले 24 घंटों के अंदर पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दें कि, बुधवार को भी राज्य के उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी भागों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित राज्य के आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. बता दें कि पटना समेत राज्य के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में 34.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिसमें बक्सर और डेहरी में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
HIGHLIGHTS
- पटना समेत 14 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
- तापमान में भारी गिरावट
- जानें पूरे हफ्ते का मौसम अपडेट
Source : News State Bihar Jharkhand