सूखाग्रस्त घोषित होगा बिहार, किसानों को दिया जाएगा मुआवजा- कृषि मंत्री

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sudhakar singh

सूखाग्रस्त घोषित होगा बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है. बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने और जिन किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ी, उन्हें एकमुश्त मुआवजा देने और जिनकी खेती हुई है लेकिन पानी के अभाव में फसलें मर रही है उन्हें क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की बात कही है. सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं इतिहास के उस दौर में मंत्री पद का शपथ लिया हूं जब सैकड़ों साल में एक बार अकाल आता है, उस भयानक अकाल में हम कार्यभार बीच दौर में संभाले हैं. 

कैसे बिहार के किसानों को जिन्होंने खेती में पूंजी लगाया है, वह वापस आ जाए. हम उस चुनौती को स्वीकार करते हैं और जहां बंजर खेत है व पानी के अभाव में खेती नहीं हुआ है. वहां के किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी. यह संपूर्ण मानवता के लिए संकट है. इंसानों के साथ जीव जंतु सबके लिए संकट की स्थिति है. पीने के लिए पानी, पशुओं के लिए चारा के लिए घोर अभाव होने जा रहा है, हमारी खेती को भी बचाना है. इन सारी स्थिति को फॉलो करते हुए हमें आगे बढ़ना है.

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में सूखाग्रस्त घोषित होगा और हम किसानों को दो स्तर में राहत देने जा रहे हैं. तीसरा काम होगा कि अगले फसल के लिए बीज से लेकर खाद तक अलग से मुहैया कराएंगे. अकाल की स्थिति को देखते हुए देश और राज्य स्तर पर हम वैज्ञानिकों को बुलाएंगे कि हम लोगों को सही सलाह दें कि आगे क्या करना चाहिए. इस अकाल की स्थिति को देखते हुए सभी वैज्ञानिकों को इसी सप्ताह तुरंत बुलाया जाएगा. मैं किसान हूं, किसान का बेटा हूं, जो इस कुर्सी तक पहुंचा है. स्वभाविक है कि किसानों के पक्ष में फैसला लेंगे, जिस दिन लगेगा कि मैं किसानों के हक में फैसला लेने में असमर्थ हूं, उस दिन इस कुर्सी पर नहीं रहूंगा.

Source :

Bihar News hindi news Kaimur News Sudhakar Singh Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment