पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बयान देकर विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बिहार के बेतिया की एक अदालत ने फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर करने का आदेश दिया है।
फारुक के खिलाफ बेतिया के बंसवरिया निवासी अधिवक्ता मुराद अली ने कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने नगर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है।
अधिवक्ता ने फारुक के बयान को देश तोड़ने वाला और विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा पैदा करने वाला बताया है।
क्या कहा था फारुक ने?
पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस्लामाबाद (पाकिस्तान) के नियंत्रण वाला कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के साथ ही रहेगा और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को और अधिक स्वायत्तता की जरुरत है और उन्होंने आजादी की मांग करने वालों की निंदा की।
और पढ़ें: ऋषि कपूर का फारुक अब्दुल्ला को समर्थन कहा- 'PoK है पाकिस्तान का'
Source : News Nation Bureau